Finance astrology

अक्सर आपके के साथ ऐसा होता है जीवन में मेहनत के बाद भी पैसे अपनी मेहनत के अनुसार नहीं मिलता जबकि आपसे कम मेहनत करने वाले और आपसे कम कार्य करने वाले अच्छी सफलता हासिल करते है ऐसा आपके साथ व्यापार और job दोनो जगह ही होता है और कई मामलों में आपके अन्य कोई अलग कार्य करके पैसा कमाते भी है तो वो आपके पास रुकता नही है काफी प्रयास करते है पैसा आने से पहले खर्चे पहले लिख जाते है और इस कारण से आप जीवन में कोई उच्च तरक्की नहीं कर पाते और लोगो के देखते तो इसका मुख्य कारण है आपकी कुंडली में कई ऐसे मुख्य ग्रह दोष जिनके कारण ये सब झेलना पड़ता है अगर आपकी कुंडली में 2 और 11 house खराब है या किसी पाप ग्रह को दृष्टि है या उस house के स्वामी खराब house में विराजमान है या सूर्य से अस्त तथा किसी मारक ग्रह की दशा , नक्षत्र दशा है तथा अन्य काफी ऐसे योग है तो आपको ये सभी समस्या देखने को मिलेंगी इसके लिए आप इन सभी point पर ध्यान देते हुए या हमारे द्वारा अपनी कुंडली का विश्लेषण कराकर विस्तार से जान सकते है और इन सभी समस्या का समाधान जान सकते है धन्यवाद