ज्योतिष क्या है
ज्योतिष आपके भविष्य का दर्पण है जिसका हम सही विश्लेषण करके अपने जीवन में होने बाली सभी घटनाओं के बारे में जान सकते है हम वैदिक ज्योतिष पाराशर शास्त्र के आधार पर विश्लेषण करते है
जो की 12 हाउस 9 ग्रह 27 नक्षत्र 16 चार्ट और 360 अंश के पूरे भू मंडल पर विश्लेषण किया जाता है
जो आपके जन्म विवरण जैसे
Name
date of birth
Time of birth
Place of birth
के आधार पर आपके जन्म के समय जो ग्रह गोचर भू मंडल मैं ग्रह चल रहे होते है
उसी समय के ग्रह भाव देखकर आपकी कुंडली बनाई जाती है
और उसके अनुसार ग्रह अपना फल देना सुरु करते है
उसी से हम विश्लेषण करते है और उसी आधार पर अन्य चार्ट बनाए जाते है जैसे संतान के लिए सप्तमांश बिबाह के लिए नवमांश कार्य क्षेत्र के लिए दशमांश जैसे चार्ट देखें जाते है और नक्षत्र की तरफ बड़ा ध्यान दिया जाता है
नक्षत्रों का हमारे जीवन पर सबसे बड़ा परिणाम होता है
अक्सर विश्लेषण करते समय ज्यादातर लोग नक्षत्रों की तरफ कोई ध्यान नहीं देते
लेकिन नक्षत्र की अपने ऊपर सबसे बड़ी भूमिका होती है
अगर आप ग्रह दशा के आधार पर ही उपाय कर रहे है तो आप काफी चीजों से अज्ञात है
हम आपके ग्रह दशा के साथ साथ अन्य चार्ट और मुख्य आपके नक्षत्र को ध्यान से देखते हुए और वो किस ग्रह से जुड़े हुए है आपको क्या शुभ अशुभ प्रदान कर सकते है
उसके बाद ही आपको किसी चीज की सलहा और उपाय देते है